Kallu Sharabi Jokes in Hindi | कल्लू शराबी और लंकेश पंडित के मजेदार चुटकुले

अगर आप हंसी की एक अच्छी खुराक की तलाश में हैं, तो आप सही जगह पर हैं! इस लेख में हम आपके लिए लेकर आए हैं ‘कल्लू शराबी’ और ‘लंकेश पंडित’ के सबसे मजेदार चुटकुले Kallu Sharabi Jokes in Hindi, जो आपको हंसी से लोटपोट कर देंगे।

ये चुटकुले न केवल आपकी दिनभर की थकान मिटाएंगे, बल्कि आपको गुदगुदाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। कल्लू शराबी(Kallu Sharabi) के मस्तमौला अंदाज और लंकेश पंडित(Lankesh Pandit) की बुद्धिमानी भरी मस्ती को पढ़कर, आपकी हंसी रोकना मुश्किल हो जाएगा। तो तैयार हो जाइए, हंसी के इस धमाके के लिए!

Kallu Sharabi Funny Jokes in hindi

नमस्कार मित्रों,आज मैं फ़िर से आपके लिए एक दम मस्त और धांसू लंकेश पंडित ओर कल्लू शराबी के Funny Jokes in hindi या हिंदी में मजेदार जोक्स लेकर आया हूं।
अगर आपको हमारे जोक्स अच्छे लगे तो इसे दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
Funny jokes in hindi
Funny jokes in hindi 

 

कल्लू शराबी, लंकेश पंडित से 
मेहनत का फल ही क्यों होता है 
मेहनत की कचोरी क्यों नहीं
मेहनत की कचोरी होती तो
 कितनी चटपटी और मसालेदार होती
😜😜😜😜😜
 
Kallu Sharabi jokes in hindi
Funny jokes in hindi

 

कल्लू शराबी, लंकेश पंडित से 
भाई जिंदगी में ज्यादा चिंता मत करो
 तुम्हारी शादी गर्लफ्रेंड से ही होगी..
अब किसकी गर्लफ्रेंड से होगी, बस मुझे ये नहीं पता 
😜😜😜😜😜
Jokes on Kallu Sharabi and Lankesh Pandit
Funny jokes in hindi

 

कल्लू शराबी, लंकेश पंडित से 
मुझे एक बात समझ नही आती 
पत्नी /wife अगर घर की धनलक्ष्मी है तो 
वह पैसे क्यू मागती है 
😜😜😜😜
Kallu Sharabi jokes in hindi
Funny jokes in hindi

 

डॉक्टर:आप डिलेवरी के वक्त बच्चे के
 पिताजी को अपने पास देखना चाहती है
महिला :- नहीं, उन पर पहले ही मेरे हसबैंड
 बहुत शक करते है 
😜😜😜😜😜
best Kallu Sharabi Jokes with Lankesh Pandit
Funny jokes in hindi

 

कल्लू शराबी, लंकेश से 
मुझे पूछना ये था कि 
अगर मेरी सोना बाबू  छोड़ करके चली जाये तो
कब तक “जग सूना सूना” लगता है..??
😜😜😜

 

कल्लू शराबी, भगवान से 

प्रभु 🙏🏻: success की key 🗝️ ना सही, ताला 🔐 ही दे दे….

हथौड़ा मारकर मैं ख़ुद खोल लूंगा

😜😜😜😜

 

कल्लू शराबी, लंकेश पंडित से

दुनियां की सबसे बड़ी समस्या ये की 

दांतो 🪥 की बीच कुछ फंस जाए और 

जब तक वो ना निकले तब तक 

दुनियां की सबसे बड़ी समस्या यही है..।

😜😜😜😜😜

 

मैडम 🧑‍🏫 कल्लू शराबी से:- 

10 में से 10 घटाने पर कितने बचेंगे ??

कल्लू:-  पता नहीं टीचर 

मैडम 🧑‍🏫:- अगर तेरे पास 10 भटुरे है, और में 10 भटुरे तुझसे मै ले लूँ तो तेरे पास क्या बचेगा ??

 

कल्लू:केवल छोले बचेंगे 

😜😜😜😜😜

 

लंकेश पंडित, कल्लू शराबी से 

मंदी किसे कहते हैं..?

कल्लू शराबी: जिस दिन खुद की पोस्ट को 

खुद ही लाईक करना पड़े.. 

उसे ही मंदी कहते हैं!

😜😜😜😜

 

लंकेश पंडित, कल्लू शराबी से 

पृथ्वी से 250 लाख किलोमीटर

दूर चक्कर काट रहे, मंगल ग्रह का काम

केवल हिंदुस्तानी भाईयो और बहनों 

की शादी में रुकावट लाना है

😜😜😜😜😜

 

कल्लू शराबी, लंकेश पंडित से कहता है की 

इन प्राइवेट स्कूलो और कॉलेजों ने इतनी लूट  

मचा रखी है कि जल्द ही

अगर इनका खुद का बार्बर, मोची, टेलर और

धोबी भी हो तो हैरान न होना 

ये लोग कुछ भी कर सकते हैं

😜😜😜😜

 

लंकेश पंडित शायराना अंदाज में 

किसी लड़की की सुंदर प्रोफाइल देखते ही

फिदा होने वाले ध्यान दे 

दूर से यूरिया खाद भी चीनी /sugar जैसा ही लगता हैं ।

😜😜😜😜😜

 

लंकेश पंडित, कल्लू शराबी से 

तुम्हारा बेबी कहेगी खाना खा लिया कल्लू

तुम्हें कहना है तुमसे बात हो गयी

पेट भर गया बेबी

😜😜😜😜😜

Latest Jokes in hindi

 

पौने 5रुपए की तालियां मेरे उन दोस्तो के लिए

जो दूसरे की ex को पटाकर सोचते हैं

आखिरकार सच्चा प्यार मिल गया

😜😜😜😜

 

कल्लू शराबी और पत्नी 

पत्नी (कल्लू से)- कहां जा रहे हो? 

कल्लू- मरने जा रहा हूं…!

पत्नी- साथ में कपड़े का थैला लेकर जाना

कल्लू शराबी (आश्चर्य से) – वो किसलिए? 

पत्नी- अगर इरादा बदल जाए तो आते समय 1 किलो टमाटर और एक किलो मिर्च लेते आना 

तुम्हारे लिए चट्नी जो बनानी है 

😜😜😜😜

 

मुर्गी और दुकानदार 

मुर्गी- दो अंडे देना भाई साहब 

दुकानदार- अंडे तो तुम देती हो 

मुर्गी- हां, पर मेरे हसबैंड मुर्गेश्वर दास ने कहा है कि 6 रु के लिए क्यों अपना फिगर खराब कर रही हो

😜😜😜😜

 

कल्लू शराबी मजाकिया अंदाज में 

क्या फायदा इतनी math’s ➗ पढ़ने का

जब गिनने के लिए जेब में रूपए ही ना हो

😜😜😜😜

 

एक दिन में बड़ा आदमी बनने के चक्कर में 

मैं घर से भाग गया था,लगभग 10 किलोमीटर 

भागकर हाँफ़ने के बाद ये समझ आया 

कि सिर्फ़ बॉलीवुड अभिनेता  ही दौड़ते-दौड़ते बड़े होते है.  

हम नहीं 😜😜😜😜😜

 

कल्लू शराबी और पत्नी 

पत्नी — आप  जयपुर जा रहे हो तो मुझे 

अपने साथ क्यों नहीं ले जाते

पति — अरे पगली, कोई restaurent जाता है 

तो टिफिन साथ ले जाता है क्या

😜😜😜😜😜

 

ससुर और दामाद बातचीत करते हुए 

दामाद : ससुर जी, आप की बेटी ने नाक

में दम कर रखा है

ससुर जी- हस्ते हुए,

बेटा मेरे बारे में सोच 

मेरे पास तो उसकी भी मां है

तो मेरे साथ क्या हो रहा होगा

😜😜😜😜😜

 

लंकेश पंडित, कल्लू से कहता है 

1 नंबर पर आते हैं ज्योतिष,

2 नंबर पर आते हैं महाज्योतिष

और फिर 3 नंबर पर आते हैं 

“मैंने तो तुझे पहले ही कहा था”

😜😜😜😜😜

 

कल्लू शराबी और पत्नी 

कल्लू – मुझे होसियार महिला से

विवाह करना चाहिए था

पत्नी- होसियार महिला तुमसे

कभी भी विवाह ही नहीं करती

कल्लू – बस मुझे यही बात

साबित करनी थी

😜😜😜😜😜

 

कल्लू शराबी कहता है कि 

रंगाई पुताई में आज भी

एशियन पेंट 🎨 दो नंबर पर है

एक नंबर पर तो

आज भी ब्यूटी पार्लर है

😜😜😜😜😜

 

जज साहब और यूट्यूबर 

जज साहब: फांसी की सजा देने से पहले,

तुम्हारी कोई आख़िरी इच्छा हैं 

 

यूट्यूबर — चैनल को सब्सक्राइब करे 

और बेल आइकन को दबाना ना भूले 

😜😜😜😜😜

 

डॉक्टर साहब और कल्लू शराबी 

कल्लू – “डॉक्टर साहब, मेरी बाईं टांग में बहुत दर्द रहेता है

डॉक्टर साहब – “ये तो उम्र का तकाजा है…”

कल्लू – “लेकिन मेरी दाईं टांग की भी तो उम्र उतनी ही है 

फिर बाईं टांग में ही तकलीफ क्यों ??”

😜😜😜😜😜

 

New funny jokes in hindi

 

लंकेश पंडित, कल्लू शराबी से कहता है 

लड़कियां अपने आप को पापा की परी इसलिए बोलती हैं

क्योंकि 

मम्मी इनका भूत 1 मिनट में उतार देती हैं

😜😜😜😜

 

कल्लू शराबी मजाकिया अंदाज में कहता है 

“जब देर रात कोई टौंट मार के पूछता है..

“”अभी तक सोये नहीं,अभी तक ऑनलाइन हो,कोई सैटिंग हैं क्या ?

मन होता है की अपना बदबूदार मोजा उसपे फेंक के कहूँ..

“”होश में आ मगरमच्छ,तू भी तो ऑनलाइन है

😜😜😜😜

 

कल्लू शराबी लंकेश पंडित से कहता है कि 

मुझे नहीं पता कि शराब बनाने के लिए 

कोन कोन सी चीजें इसमें डालते हैं..

लेकिन इतना तो पक्का है कि इसमें 

👉 खुशी की मिठास

👉 सच का उबाल और

👉 इंग्लिश भाषा की नमकीन

      तो ज़रूर डालते होंगे

😜😜😜😜😜

 

लंकेश पंडित कहता है कि 

जब प्यार किया तो डरना क्या

इस एक लाइन के बहकावे में आकर

लाखों करोड़ों आशिकों ने 

भरे बाजार में जूते खाए हैं

😜😜😜😜

 

कल्लू शराबी, लंकेश पंडित से कहता है

की मुझे एक बात समझ में नहीं आई की

लंकेश पंडित: क्या 

कल्लू शराबी: लड़के कहते हैं

36 आयेंगी 36 जायेगी

36 – 36 = 0

चिरकुटों फिर बचेगा क्या? 

घंटा फिर हिलाओ घंटा

😜😜😜😜

 

कल्लू शराबी और लड़की

“लड़की : कल्लू भैय्या, कितने का दिया ये गुलाब ?

कल्लू: 40 रुपया

लड़की : इतना मेहँगा कैसे?

कल्लू:माय लाईफ, माय रुल्स

माय रेट, माय फूल्स 

😜😜😜😜

 

5 आलसी कामचोर दोस्त एक साथ खाना खा रहे थे।

खाने में नमक कम था तो सवाल यह उठा कि नमक कौन लाएगा।

कल्लू शराबी बोला:-  ‘जो पहले बोलेगा, वह नमक लाएगा। ’सब बैठे रहे, न कोई बोला

और न ही किसी ने खाना खाया।

1 दिन गुजर गए और पांचों दोस्त बेहोश हो गए। 

लोगों ने सोचा, पांचों मर चुके हैं

अंतिम संस्कार की तैयारी हुई और पहले को जलाया जाने लगा तो वह बोल पड़ा:

-‘अरे मैं जिंदा हूं।’ तभी

बाकी 4 आलसी चिल्लाए:

-‘चल बेटा

अब नमक ला ! 

😜😜😜😜😜

 

कल्लू शराबी कहता है 

संसार में 3 ही ऐसे लोग है जिन्हे महिला ध्यान से सुनती है और ईमानदारी से उनका कहना भी मानती है…

1.   मेकअप वाले

2.    कपड़े बनाने वाले

3.     फोटोग्राफर

बाकी तो वो किसी के बाप की भी नही सुनती

😜😜😜😜😜

 

कल्लू शराबी को पूरी रात मच्छरों ने बहुत परेशान किया…

आधी रात को कल्लू उठा और जहर पी लिया 

बोला- “है , हिम्मत तो अब काटो 

😜😜😜😜

 

कल्लू शराबी ने 5 बार लड़की को प्रपोज किया

लेकिन लड़की नहीं मानी

कल्लू- में तुमसे आख़िरी बार पूछ रहा हूं 

लड़की- क्या ?

कल्लू- क्या तुम चाहती हो कि मेरा बेटा तेरी बेटी को छेड़े..?

लड़की- नहीं, बिल्कुल नहीं..!

काली- तो जल्दी हाँ कर दे, 

दोनों को भाई बहन बना देते हैं

😜😜😜😜😜

 

कल्लू शराबी पोस्ट करके लिखता है 

“लड़कियां मर सकती हैं लेकिन लडको 

को धोखा नहीं दे सकती”

नोट: यह पोस्ट मेरी ओर से लड़कियों द्वारा

जबरदस्ती करवाया गया है

धन्यवाद

😜😜😜😜

 

आज लंकेश पंडित रोमांटिक मूड़ में 

सुनो सुष्मिता जहाँ रखा था तुमने,

सूखने को अपना दुपट्टा

वो नीम की डाली, आज शहद से भी 

जयादा मीठी हो गयी है

इतने में “पट जाओगी”, या और फेंकूं

😜😜😜😜

 

कल्लू शराबी, लंकेश पंडित से कहता है 

“नींद तो बचपन में आती थी 

अब तो केवल फोन 🤳📱 को 

रेस्ट देने के लिए सोते हैं और फिर 

जैसे ही चार्ज होता है फिर से उठ जाते है

😜😜😜😜😜

 

लंकेश पंडित मजाकिया अंदाज में 

अब तो कचौरी भी 20 की हो गया है

लेकिन लड़कियां अभी भी  17 की ही हैं 

😜😜😜😜😜

 

कल्लू शराबी और पत्नी 

पत्नी- आप मुझे कितना प्यार करते हो ?

कल्लू – मैं तुमसे इतना प्यार करता हूँ कि तुम्हारा झूंठा ज़हर भी पी सकता हूँ

अगर यकीन ना हो तो आज़मा लो

😜😜😜😜😜

 

एक ब्यूटी पार्लर शॉप के बोर्ड पर लिखा हुआ था 

सत्यम छुपम तब दिखम सुंदरम

अर्थात जब सत्य छुपता है तब सुंदरता दिखती है 

 😜😜😜😜

 

कल्लू शराबी भागता हुआ आया और बोला

पिताश्री जल्दी से तैयार हो जाओ

पिताश्री-क्यों ?

कल्लू-अरे आज लड़की वाले मुझे देखने आ रहे हैं

पिताश्री-अबे तुझे किसने कहा?

कल्लू-अरे वो पड़ोस में पारीक अंकल हैं न,

मैंने उनकी बड़ी लड़की को छेड़ दिया, 

तो वो बोले तूझे थोड़ी देर में देखते हैं 

पारीक अंकल के आने से पहले पापा ने

कल्लू को देख लिया

दे थप्पड़, दे थप्पड़, दे थप्पड़

😜😜😜😜😜

 

कल्लू शराबी- अपनी गर्लफ्रेंड के पिता से मिलने गया

नीनी के पिता- मैं नहीं चाहता कि मेरी बेटी अपनी पूरी जिंदगी एक पागल इंसान के साथ गुजारे

कल्लू- अंकल, बस इसीलिए तो मैं उसे यहां से ले जाने आया हूं

😜😜😜😜

 

कल्लू शराबी कुछ सोच ही रहा था 

कि अब जिंदगी से कोई भी चला जाए फर्क नहीं पड़ता। 

तभी भयानक गर्मी में लाइट चली गई 

😜😜😜😜😜

 

कल्लू शराबी और पत्नी 

कल्लू – मेरा अंदाजा यह कह रहा है कि

इसमें कोई खाने की चीज है 

 

पत्नी – आप बिल्कुल सही पकड़े है 

इसमें मेरी नई सैंडल है 

😜😜😜😜

 

लंकेश पंडित ने एक मेडिकल शॉप  पर 

लगा हुवा बोर्ड देखा,उसमे लिखा हुआ 

हमे गोली दवाई की

EXPIRY DATE  का पता है, 

आपकी  नही। 

इसलिए कृपया उधार न मांगे👍

जनहित में जारी

😜😜😜😜😜

 दोस्तों, अगर आपको हमारे funny jokes in hindi या हिंदी में मजेदार चुटकुले अच्छे लगे हो तो निचे कॉमेंट में अपनी राय जरूर दे।

 

 

Leave a Comment