मारवाड़ी संस्कृति अपनी अनोखी भाषा, परंपराओं और हास्य से भरपूर चुटकुलों के लिए प्रसिद्ध है। अगर आप हंसने का असली मजा लेना चाहते हैं, तो मारवाड़ी चुटकुले Marwadi Chutkule आपकी हंसी को दोगुना कर देंगे।
ये चुटकुले न केवल हंसी का पिटारा होते हैं, बल्कि इनसे आपको मारवाड़ी समाज की झलक भी मिलती है। इनमें रोजमर्रा की जिंदगी की छोटी-छोटी घटनाओं को हास्य के रूप में प्रस्तुत किया जाता है, जिससे हर कोई अपनी हंसी नहीं रोक पाता।
इस लेख में हम आपके लिए कुछ चुनिंदा और मजेदार मारवाड़ी चुटकुले or Marwadi Jokes in Hindi लेकर आए हैं, जो आपके दिन को हंसी से भर देंगे।
Marwadi chutkule
नमस्कार दोस्तों,आज मैं आपके लिए फिर से मजेदार marwadi chutkule या मारवाड़ी चुट्कुले लेकर आया हूं। मारवाडी बोली राजस्थान के अधिकतम क्षेत्र में बोली जाती हैं इसलिए हम आपके लिए मारवाडी में मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं।अगर आपको मारवाड़ी चुटकुले अच्छे लगे तो अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करें।
Marwadi chutkule |
एक मारवाड़ी 4 वी मंजिल से नीचे गिरा।
गिरते वक्त उसने अपने घर की खिड़की से देखा कि पत्नी खाना बना रही है।मारवाड़ी चिल्लाया – ” मेरी रोटी मत बनाना😂😂😂😂😂
इंडिया के 2 Scientists उस वक्त बेहोश हो गए...जब एक मारवाड़ी ने उन्हें बताया कि चप्पल उल्टी होने से घर में लडाई हो जाती है !😜😜😜😜
आज पांच दिन हो गया अभी तक मैसेज ही कोनी आयोमन लाग आंधी में उड़गी हुई डाकन😂😂😂😂😂
एक मारवाड़ी को फांसी की सजा सुनाई गईजज ने पूछा ~ कोई आखिरी इच्छामारवाड़ी ~ महरी जगह थे लटक जाओ😜😜😜😜😜
Marwadi chutkule |
एक बात पूछनी ही जका के लुगाई कोनी
वे आपणी सैटिंग ने विधायक को चुनाव लडा सक की
😜😜😜😜😜
इसरो को चाँद पर 500000टन
पानी मिला है
स्वाद भी बिलकुल भारतीय
पानी जैसा ही है।
जाँच करने पर पता चला है कि
ये तो वही पाणी है…
जो मारवाड़ी महिलाओं ने करवाचौथ
पर चाँद को पिलाया था !!
😂😂😂😂😂
पिताजी🧔दुबारा अगर एग्जाम में फेल हुआ तो मुझे पिताजी मत बोलना
कुछ दिन बाद रिजल्ट आया
पिताजी🧔बेटा, तुम्हारा रिजल्ट कैसा रहा ??
बेटा👼 दिमाग खराब मत कर मगनलाल
तूने बाप होने का हक खो दिया है
😜😜😜😜😜
एक मारवाड़ी ने कल्लू शराबी को खून देकर उसकी जान बचाई।
कल्लू शराबी ने खुश होकर उसे टाटा कार गिफ्ट की।
कल्लू को फिर खून की जरुरत पड़ी, मारवाड़ी ने फिर खून दिया।
अबकी बार कल्लू शराबी ने सिर्फ रसगुले दिया
मारवाड़ी (गुस्से से) :- इस बार सिर्फ 2 किलो रसगुले का डीबा ?
कल्लू:- भाईजी, अब हमारे अन्दर भी मारवाड़ी का खून दौड़ रहा है।
😂😂😂😂😂
कंजूस मारवाड़ी :- एक आम कितने का ?
आम वाला :- 25 रूपए का।
कंजूस मारवाड़ी :- 10 रूपए का देता है?
आम वाला :- 10 रूपए मे तो सिर्फ छिलका मिलेगा।
कंजूस मारवाड़ी :- ले 10 रूपए, छिलका रख और बाकि देदे
😜😜😜😜😜
ब्याव रे अगले दिन ही लुगाई अपणा आदमी के गदेड़ा देण लागी !!
पडोसी – क्यों कूट री भोला जीव ने ?
बीनणी – इन मरी चाय में ताबीज़ नाक्यो है, मने वश में करवा वास्ते !
बिन्द – अरे बावली बुच, वो टी बैग है
😜😜😜😜😜
एक कंजूस मारवाड़ी लड़के को मारवाड़ी लड़की से प्यार हो गया।
मारवाड़ी लड़की :- जब पापा सो जाएगें तो मै गली मे 2 रूपीय का सिक्का फेंकुंगी, आवाज सुनकर तुरन्त अन्दर आ जाना।
लेकिन मारवाड़ी लड़का सिक्का फेंकनें के 10 मिनिट बाद आया।
लड़की :- इतनी देर क्यो लगा दी???
लड़का :- वो मै सिक्का ढुँड रहा था।
लड़की:- अरे लालची आदमी, वो तो धागा बाँधकर फेका था, वापस खिच लिया।
🤪🤪🤪🤪🤪🤪
लुगाई तैयार हो कर अपने मारवाड़ी लोग से पूछती है ,
कैसी लग री हु ?
मारवाड़ी – कसम सु दिल तो कर रयो है थने बांग्लादेश में फेक दू |
लुगाई – कई मतलब ???
मारवाड़ी – अरे ! बम लाग री है बम
😂😂😂😂😂
मारवाड़ी की पत्नी, “मुझे लगता है आपणी छोरी को अफेयर चालु है”।
मारवाड़ी: वो क्यूँ?
मारवाड़ी की पत्नी: “पॉकेट मनी” कोनी माँगे आजकल।
मारवाड़ी: हे भगवान, इं को मतलब लड़को मारवाड़ी कोनी है।
😂😂😂😂
धणी- आज सजधज के कठे जा री से?
लुगाई- आत्महत्या करणे जा री सुं
धणी- तो इत्तो मेकअप क्यूँ करयो है
लुगाई- काल अख़बार म्हें म्हारो फोटू भी तो छपसी
🤪🤪🤪🤪🤪
पप्पू : मावड़ी, TV देखू लू कांई ?
मम्मी : देख ल पण चालू मत करजे।
परमेश्वर को दियेड़ो सब है,
दोलत है, इज्जत है, शोहरत है,
तातो पाणी (Hot water) भी है पण नहाणे की नियत कोनी।
🤪🤪🤪🤪
दरवाजा प खट-खट हुई…
खोल क देख्यो तो सामने फूटरी सी पड़ोसन सजी धजी खड़ी ही, वा बोली ‘मेरो घुमण फिरण को मन है।’
कठै जाके डांस-डिनर क साथ जिंदगी जीण की मन म है, थे आज रात फ्री हो के ?
म्हार दिल की धड़कन काबू म कर क म भी बोल दियो, हां फ्री हु ।
बेरण बोली… आज रात मेर टाबरां को ध्यान राख लेश्यो के ?
🤪🤪🤪🤪🤪
जवाईजी जीमण बैठ्या,
सासुजी पुछ्यो : खीर देवूं के सिरो ?
जवाईजी: क्यूं, घर मं बाटी एक ही है के ?
🤪🤪🤪🤪
लुगाई(पत्नी) हो तो ऐसी
लुगाई(पत्नी) : इतने लेट कैसे हो गए, क्या अपनी ऑफिस वाली के साथ पिक्चर देखने गए थे?
लोग : कभी तो शक मत किया कर, शादी की पहली रात से ही शकीली निगाहों से देखती है….
लुगाई(पत्नी) : तो फिर 5 बजे घर आने का टाइम होने के बाद भी रात 11 बजे आ रहे हो…
Husband : वो क्या हो गया ना की एक आदमी का 1000 रुपये का नोट गुम हो गया था….
लुगाई(पत्नी) : अच्छा … तो तुम क्या उसे ढूंढने में मदद कर रहे थे ?
Husband : नहीं … मै उस नोट पर खड़ा था……
लुगाई(पत्नी) : लाओ जल्दी कहां है वो नोट
Husband : ये लो 100 रुपए
लुगाई(पत्नी) : बाकी के 900 रुपए कहां गए….
Husband : वो क्या है कि जिस लड़की ने मुझे नोट उठाते हुए देख लिया था उसे फिल्म दिखानी पड़ी और फिर होटल में खाना खिलाया और अपने स्कूटर से घर छोड़कर आया….
तब जाकर ये 100 रुपए तुम्हारे लिए बचाए ताकि तुम्हारी पानी पूरी का इंतेजाम हो सके, तुम्हे बहुत पसन्द है न…
लुगाई(पत्नी) :आप मेरा कितना ख्याल रखते हैं और मैं आप पर बेवजह शक कर रही थी
🤪🤪🤪🤪🤪🤪
Latest marwadi chutkule
छोरो – जानू,I love 💕 you
छोरी – चुप रे गेलसप्पा, एक थापड़ मेलियो नि तो सीधो भीलवाड़ा पुगेला ।
छोरो – रेपट थोड़ो धीरे मार जे, उदयपुर में थोड़ो काम हे
😜😜😜😜😜
पत्नी के गाल पर पानी मारने पर
अंग्रेजन लुगाई – “यू आर सो नॉटी”
पंजाबी लुगाई – “आप बड़े रोमांटिक हो जी”
राजस्थानी लुगाई – “अता बडा होग्या पण लखन टाबरा का ही रेहसी, अबार आंख्यां फोड़ देता”…
😜😜😜😜😜
एक मधुर और दिल खुश करने वाली ध्वनि, जिसे सुनकर हर राजस्थानी का मन प्रसन्न हो जाता हे।
“कल्लू शराबी जी कै जिमणै को सिगरी नुतो है”..
😜😜😜😜😜
एक दिन की बात है कि पारीक जी, एक राजस्थानी (बनिये) के यहां शादी में गए।
शादी का पंडाल बड़ा भव्य था और उसमें अंदर जाने के लिए 6 दरवाजे थे।
पहले गेट पर रिश्तेदार, दूसरे गेट पर फ्रेंड लिखा था।
पारीक जी, बड़े फख्र से फ्रेंड वाले गेट से अंदर गए।
आगे फिर 2 गेट थे,
एक पर लेडीज़, दूसरे पर जेंट्स लिखा था।
पारीक जी जेनेट्स वाले गेट्स से अंदर गए।
वहां भी 2 गेट्स और थे,
एक पर गिफ्ट (gift) देने वाला,
दूसरे गेट पर बिना gifte वाले लिखा था
पारीक जी को हर बार अपनी मर्जी के गेट्स से अंदर जाने में बड़ा मजा आ रहा था
उसने ऐसा इंतजाम पहली बार देखा था
पारीक जी, बिना – गिफ्ट वाले गेट्स से अंदर चले गए।
जब अंदर जाकर देखा तो पारीक जी, बाहर गली में खड़े थे।
और वहॉं लिखा था… पारीक जी शर्म तो आ नहीं रही होगी,
मारवाड़ी की शादी और मुफ्त में खाना खायेगा???
जा-जा बाहर जा और हवा खा
😜😜😜😜😜
एक राजस्थानी लडका फॉरच्यूनर 🚗 कार मे स्कुल आया ।
सुट-बुट पहेनकर ,
गले मे 5 तोला सोने की चेन ।
हाथ मे सोने का महेंगा लुझ,
हिरो जैसी पर्सनालिटी,
साथ मे 5 bodyguard..
ओर जेब मे 2 i phone
पर जब उसके पास 1 call आया तो सब हैरान हो गये
क्योकी उसकी रिंगटोन थी
” अमलिडो अमलीडो नाथ तिलिस्वा वालो
😜😜😜😜😜
एक दिन राजस्थानी आदमी केरल के बीच 🏖️ में नहाते हुए डूबने लगता है
तो वह भगवान से प्रार्थना करते हुए कहता है – हे भगवान, मैं बच गयो तो 50 गरीबां ने खीर पुदी खिलाऊंगा ”।
जैसे ही उसके बात ख़त्म ही हुई होती है की एक तेज़ लहर उसे साइड पर फेंक देती है।
जैसे ही वह राजस्थानी आदमी किनारे पर पहुंचा, उसने ऊपर देखा और अकड़ में कहा, “कसी खीर पुडी“?
एक और तेज पानी कि लहर आयी और उसे समुद्र में ले गयी।
राजस्थानी रोते हुए बोला – भगवान, मारो मतलब हो –
खीर गाय का दूध कि या भैस के दूध की
😜😜😜😜😜
मम्मी :- लंकेश बेटा उठ, तेरे स्कूल जाने का समय हो रहा है!
लंकेश पंडित :- (नींद में): मन नी है स्कूल जाने को!
माँ :- कोई दो कारन बता कि तु स्कूल क्यों नी जानो चाये!
लंकेश :- ( पहला कारण ) – कोई भी छोरा छोरी मने पसंद नी करे!
( दूसरो कारन ) – कोई भी मास्टर मैडम मने पसंद नी करे !
मम्मी :- यह कोई कारण नी हैं, उठ, स्कूल जाना ही होगा।
लंकेश :-
अच्छा माँ तु मने कोई 2 कारण बता की में स्कूल की वास्ते जाऊ ?
माँ :- ( पहला कारन ) – तु 48 साल को हे, थारे अपनी जिम्मेवारी समजनी चईये!
( दूसरो कारन ) – तु स्कूल को हेड मास्टर है…!
😜😜😜😜😜
दोस्तों, अगर ताने मारे marwadi chutkule या मारवाडी चुटकुला आछा लागया हो तो जरा दोस्त ने शेयर जरूर करे।