{NEW} Independence Day Slogan in Hindi । स्वतंत्रता दिवस पर नारा

स्वतंत्रता दिवस हमारे देश की आजादी का प्रतीक है, जिसे हर साल 15 अगस्त को पूरे जोश और गर्व के साथ मनाया जाता है। यह दिन हमें हमारे स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों और संघर्षों की याद दिलाता है, जिन्होंने हमें अंग्रेजी हुकूमत से मुक्ति दिलाई। इस मौके पर देशभक्ति के नारे हमारी भावनाओं को और भी ऊंचा उठाते हैं और हमें अपने देश के प्रति कर्तव्यों की याद दिलाते हैं। इस लेख में हम आपके लिए कुछ प्रभावशाली स्वतंत्रता दिवस के नारे Independence Day Slogan in hindi प्रस्तुत कर रहे हैं, जिन्हें आप इस पावन अवसर पर गर्व के साथ दोहरा सकते हैं।

Read: Best Funny Jokes in Hindi.

Independence Day Slogan in hindi 

नमस्कार दोस्तों, आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. आप सभी को मालूम है कि 15 अगस्त 1947 को हमे ब्रिटिश सरकार से आजादी मिली थी और यह आजादी जिन स्वतंत्रता सेनानियों जैसे चंद्र शेखर आजाद,भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस आदि क्रांतिकारियों ने आजादी दिलवाई. इसी खुशी पर में आपके लिए Independence day slogan in hindi लेकर आया हूं. अगर आपको पोस्ट अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें।

Independence Day Slogan in hindi
Independence Day Slogan in hindi 

“जिन वीरों पर हमको गर्व है, स्वतंत्रता उन्हीं का पर्व है”

Independence Day Slogan in hindi
Independence Day Slogan in hindi 

“हम सब ने आज ये ठाना है, आजादी को अमर बनाना है”

Independence Day Slogan in hindi
Independence Day Slogan in hindi 

“है भारत से हम सबको प्यार, स्वतंत्रता हमारा है अधिकार”

Independence Day Slogan in hindi
Independence Day Slogan in hindi 

“देश प्रेम की उग्र ज्वाला अब तक थमी नहीं है, भारत माता में वीरों की कोई कमी नहीं है”

Independence Day Slogan in hindi
Independence Day Slogan in hindi 

“कहती भारत की आबादी, है जान से प्यारी आजादी”

Independence Day Slogan in hindi
Independence Day Slogan in hindi 

“स्वतंत्रता अधूरी जिनके बिन है, ये उन्हीं शहीदों का दिन है”

Independence Day Slogan in hindi
Independence Day Slogan in hindi 

“गांधी सुभाष और भगत सिंह, हैं आजादी के अमर चिन्ह”

Independence Day Slogan in hindi
Independence Day Slogan in hindi 

“झेला जिन्होंने दुश्मन का प्रहार, है देश उन्ही का कर्जदार”

Independence Day Slogan in hindi
Independence Day Slogan in hindi 

“26 जनवरी और 15 अगस्त, त्योहार हमारा सबसे मस्त”

Independence Day Slogan in hindi
Independence Day Slogan in hindi 

“ढूंढ लो आसमाँ ढूंढ लो ये जमीं, देश भारत के जैसा कहीं भी नहीं”

 
“सरहदों की फिजाओं में है आज भी, मिट चुके उन शहीदों की मौजूदगी”
 
“चाहे भगवान अल्लाह हो या रब मेरा,जां से भी मुझको प्यारा है भारत मेरा”
 
“इंकलाब का नारा है, भारत देश हमारा है”
 
“नीला केशरिया धानी सफेद, ये रंग मिटाते सारे भेद”
 
“पगड़ी, टोपी, धोती का वेश, सब पहने है ये भारत देश”
 
“भारत है हम सब का अभिमान, है विश्व में इसका ऊंचा नाम”
 
“15 अगस्त का दिन आया है, स्वतंत्रता दिवस का यह अनमोल अवसर लाया है”
 
“लहरायेंगे तिरंगा राष्ट्रगान जाएंगे, हम स्वतंत्रता दिवस का ये पर्व मनाएंगे”
 
“वीरों को याद कर के आंसू बहे हज़ार, जिनकी है देन हमको स्वतंत्रता का त्यौहार”
 
“स्वतंत्रता दिवस पर हम कसम खाएंगे, स्वतंत्र भारत को स्वच्छ बनाएंगे
 
“इंकलाब जिंदाबाद बोल के, दुश्मनो से भीड़ गए वो सर पे कफन ओढ़ के”
 
“आज़ादी की ज्वाला अंत तक जलती रही, भारत अपने वीर पुत्रो के लहू से रंगती रही”
 
“दुश्मन की गोलियों का वो हँस के सामना किये, आजाद ही मरे वो जो आजाद थे जिए”
 
“उन वीरों के बलिदानों को व्यर्थ न जाने देंगे, कसम खाते हैं भारत माँ पर आंच न आने देंगे”
 
“हमारी स्वतन्त्रता में उनका बलिदान है, ऐ भारत माँ वो वीर तेरी और तू मेरी शान है”
 
“ये तिरंगा और इसकी शान, हमेशा याद दिलायेगा हमें उनका बलिदान”
 
“भारत की आज़ादी हम नहीं गवाएँगे, ये सोने की चिड़िया थी इसे वही फिर से बनाएंगे”
 
“अपनी स्वतंत्रता का हम क़र्ज़ चुकाएंगे, पुरे विश्व में अपना तिरंगा सबसे ऊपर लहरायेंगे”
 
“प्यार से गले लगा के भाईचारा बढ़ाएंगे, कुछ इस तरह हम स्वतंत्रता का पर्व मनाएंगे”
 
“कहाँ हर कोई ऐसा सम्मान पाता है, वो किस्मत वाला है जिसका लहू वतन के काम आता है”
 
“हम न भूले उनको जिन्होंने प्राण गवाया है, उनकी खातिर ही स्वतंत्रता दिवस का पर्व ये आया है”
 
“उन वीरों पर देश आज कर रहा है गर्व, जिनकी वीरता की देन है ये स्वतंत्रता का पर्व”
 
“ना जाने कितने कुर्बान हुए हर पल हर क्षण में, तब कहीं स्वतंत्रता का पर्व ये आया हमारे जीवन में”
 
“है किसी में हिम्मत जो भारत से टकराएगा, जान दे देंगे हम अपनी पर तिरंगा सदा लहराएगा”
 
“जिस देश के उत्तर में है हिमालय और बिच में गंगा, ऐ दुश्मन तू कभी भूल कर भी उस देश से न लेना पन्गा”
 
“सिर झुका के उन शहीदों को है मेरा नमन, जिनके लिए खुद जान से ज्यादा था प्यारा उनका वतन”
 
“भारत माँ की इज़्ज़त को हम नीलाम नहीं होने देंगे, कसम खाते हैं स्वतन्त्रता की हम शाम नहीं होने देंगे”
 
“प्रण लेते हैं आज हम स्वतंत्रता के पर्व पर, भाईचारा और सौहार्द के साथ तिरंगा लहरायेंगे नभ पर”
 
“दोस्तों इस स्वतंत्रता की कीमत बहुत बड़ी है, क्योंकि अनगिनत क्रांतिकारियों के कुर्बानियों पे इसकी नींव पड़ी है”
 
“जब-जब देश पर संकट आया, माँ भारती की सेवा में आजादी के मतवालों ने अपना शीश नवाया”
 
“देश के लिए ना जाने कितनों ने शीश कटाये हैं, वो आजादी के मतवाले कभी मंगल पांडेय, तो कभी भगत सिंह बनकर आये हैं”
 
“हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई अगर हो जाये एक साथ, तो भारत पर बुरी नज़र डाले ऐसी दुश्मन की कहाँ औकात”
 
“आजादी के परवाने थे वो नहीं था उनमें कोई लोभ, हसते-हसते झूले फंदो पर नहीं था उनको कोई शोक”
 
“हसरत यही है दिल में की काश ऐसा एक दिन आए, जब मेरे लहु का एक कतरा भी मेरे देश के काम आए”
 
“दोस्तों स्वतंत्रता की यह यात्रा कभी ना रुकने पाए, कुछ भी हो जाये पर तिरंगा कभी ना झुकने पाए”
 
“इस दिन कोई बच्चा आजाद तो कोई भगत सिंह बनकर निकलता है, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हरेक ह्रदय में सिर्फ आजादी का स्वाभिमान देखने को मिलता है”
 
“ना भूलो तुम जलियांवाला बाग ना भूलो तुम चौरी-चौरा, इस स्वतंत्रता दिवस पर याद करो उनको जिन्होंने देश के लिए न्योछावर कर दिया अपना जीवन पूरा”
 
“सारी दुनिया सो रही थी तब भारत में हुआ था नया सवेरा, 15 अगस्त का दिन था, वह जब आजाद हुआ था भारत मेरा”
 
“तुम ना भूलो उनको जिन्होंने देश के लिए है लहु बहाया, क्योंकि उनकी ही बदौलत आजादी/स्वतंत्रता दिवस का यह दिन है आया”
 
“आओ याद करें उनकी शहादत जिन्होंने वतन के नाम पे दी है, कभी लक्ष्मी बाई तो गाँधी बनकर अंग्रेजी हुकूमत से ये आजादी छिनी है”
 
“देश की रक्षा के लिए हर एक को आजाद बनना होगा, ज्यादा नहीं तो देश के स्वाभिमान के लिए कुछ ना कुछ तो करना होगा”
 
“हमारा भारत विविद है, पर सबके दिलो में निहित है”
 
“गुणागान करो उनका सम्मान करो उनका, आजादी की लड़ाई में जो लौट के ना आये 15 अगस्त का यह दिन है उनका”
 
“जब मुश्किल में हो वतन तो तुम फरियाद ना करना, ऐसे मौको पर कभी बिस्मिल तो कभी आजाद बनकर लड़ना”
 
“ना भूलो तुम उनको जिन्होंने देश के लिये शहादत दी, ना थी कोई दूसरी हसरत बस इस देश की खुदा की तरह इबादत की”
 
“जब-जब पुकारती है माँ भारती, तब-तब स्वत्रंता के बलि वेदी पर वीरो ने दी है आहुति”
 
“अपनी इस आजादी को तुम भूल ना जाना, अब भी ना समझे तुम इसको तो तुमने इसका मूल्य ना जाना”
 
“आजादी को अपने दिलो में यू ही बसाए रखना, कितनी भी हो मुश्किले स्वतंत्रता की ये अलख अपने दिलो में यू ही जलाए रखना”
 

Latest Independence Day Slogan in hindi

“आजाद थे, आजाद ही रहे नाम था चंद्रशेखर आजाद, आजादी के लिए आखिरी सांस तक लड़े”
 
“गाँधी नाम था, जिन्होंने अंहिसा की अलख जगाई, 15 अगस्त 1947 का दिन था जब मेरे भारत ने आजादी पाई”
 
“आजादी के मतवाले थे अपने हाल पे वो कभी ना रोये, ना जाने कितने रातों तक इस आजादी के लिये ना वो सोये”
 
“वो दिवाने वो मस्ताने आजादी के वो मतवाले, अगर एक शब्द में बोलू तो वो थे सच में हिम्मतवाले”
 
लहर लहर लहराए तिरंगा मेरी जान में बस जाए।
 
आजादी के मतवालों के रंग में रंग लो, आज आओ स्वतंत्र दिवस को मन में रंग लो।
 
सबको संग में लो, आजादी के रंग में रंग लो ।
 
ईट से ईट बजा देंगे, हर देश में भारत का तिरंगा लहरा देंगे।
 
चलो जशन मनाए, आजादी का त्यौहार मनाए ।
 
जय जवान, जय किसान…
 
इंकलाब जिंदाबाद।
 
स्वतंत्रता सेनानियों का करना है मान 15 अगस्त पर है हमें अभिमान
 
विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, भारत देश महान हमारा।
 
दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है सर हमेशा ऊंचा रखना इसका जब तक दिल में जान है।
 
तिरंगा हमारी शान है, हम भारतीयों का मान हैं।
 
दिल से मर कर भी ना निकलेगा वतन की उल्फत, मेरी मिट्टी से भी खुशबू ए-वतन आएगी।
 
ये बात हवाओं को बताए रखना, रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना, लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने कि ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना।
 
सुंदर है जग में सबसे न्यारा है, जहां जाति, धर्म, भाषा से बढ़कर व्यक्ति देशप्रेम की धारा है, ऐसा प्यारा भारत देश हमारा है।
 
गंगा, यमुना यहां नर्मदा, मंदिर मस्जिद के संग गिरज, शांति प्रेम की देता शिक्षा, मेरा भारत सदा सर्वदा!
 
भूल न जाना भारत मां के वीरों का बलिदान, इस दिन के लिए जो हंसकर हुए कुर्बान, आजादी की खुशियां मना कर लो यह शपथ बनाएंगे देश को अपने और भी महान।
 
आज हुआ था नया सवेरा खत्म हुआ था अंधकार का डेरा।
 
यह स्थान है देवों का नदी गोदावरी गंगा है
यहां वीर है महाराणा जैसे और झंडा तिरंगा है 
 
 
हमारी आन है शहीदों की शान है
ये करोड़ो का सम्मान है
यही तो हमारा हिंदुस्तान है !
 
15 अगस्त का यह अनमोल दिन
जिसे भारतवासी मनाते हैं रात और दिन!
 
 
आओ जोर शोर से नारे लगाए
शहीदों की क़ुर्बानी का त्योहार मनाये।
 
भारत हमारे पूर्वजों के कारण स्वतंत्र है; अब भविष्य में भी अपनी स्वतंत्रता बनाए रखने की हमारी ज़िम्मेदारी है।
 
स्वतंत्रता हमारे देश की आत्मा है।
 
विकास के लिए सबसे अच्छा मार्ग आज़ादी का मार्ग है।
 
नफरत से नाता तोड़ो, सबको आजादी से जोड़ो।
 
 
मंजिल पर आया मुल्क हर बला को टाल के सदियों के बाद फिर उड़े बादल गुलाल के।
 
भारत एक सोने की चिड़िया है और आजादी इसके पंख है।
 
पूरी दुनिया को हमें दिखाना है, आज का दिन सिर्फ हमारा है।
 
 
मित्रो इस स्वतंत्रता की कीमत बहुत बड़ी है, क्योंकि अनगिनत क्रांतिकारियो के कुर्बानियों पे इसकी नीव पड़ी है।
 
 
दूध मांगो गे तो खीर देंगे और
 
कश्मीर मांगो गे तो चीर देंगे
 
 
पुकारती पुकारती पुकारती माँ भारती
 
खून से तिलक करो गोलियों से आरती
 
गूंज उठता है ये चमन हमारा
 
जब लगता है वन्दे मातरम का नारा
 
आजाद थे आजाद है और आजाद ही रहेगे
 
जिस देश में पैदा हुए हो तुम… उस देश के अगर तुम भक्त नहीं… नहीं पिया दूध माँ का तुमने और बाप का तुम में रक्त नहीं। वन्देमातरम !! स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो !!
 
न सर झुका है कभी और न झुकायेंगे कभी, जो अपने दम पे जियें सच में ज़िन्दगी है वही जिओ सच्चे भारतीय बन कर.
 
दाग़ गुलामी का धोया है, जान लुटा कर दीप जलाए हैं, कितने दीप बुझा कर मिली है जब यह आज़ादी, तो फिर इस आज़ादी को, रखना होगा हर दुश्मन से आज बचाकर
 
चढ़ गये जो हंसकर सूली, खाई जिन्होने सीने पर गोली, हम उनको प्रणाम करते हैं, जो मिट गये देश पर. हम उनको सलाम करते हैं.
 
 
हम तो किसी दूसरे की धरती पर नज़र भी नहीं डालते… लेकिन इतने नालायक बच्चे भी नहीं की कोई हमारी धरती माँ पर नज़र डाले और हम चुप चाप देखते रहे। जय हिन्द !!
 
 
ये पेड़ ये पत्ते ये शाखें भी परेशान हो जाएं, अगर परिंदे भी हिन्दू और मुस्लमान हो जाएं, न मस्जिद को जानते हैं , न शिवालों को जानते हैं, जो भूखे पेट होते हैं, वो सिर्फ निवालों को जानते हैं.
 
 
क्यों मरते हो यारो सनम के लिए… ना देगी दुपट्टा कफ़न के लिए… मारना है तो मरो “वतन” के लिए “तिरंगा” तो मिले कफन के लिए… स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो !!
 
दोस्तों अगर आपको Independence Day Slogan in hindi या स्वतंत्रता दिवस पर नारा अच्छा लगे तो दोस्तो के साथ शेयर जरूर करें।
जय हिन्द जय भारत, भारत माता कि जय 
 

Leave a Comment